Zindagi Shayari in Hindi on Muskurane Ki wajah

मुस्कारने के मकसद न ढूँढ,
वर्ना जिन्दगी यूँ ही कट जाएगी,
कभी बेवजह भी मुस्कुरा के देख,
तेरे साथ साथ ‪‎जिन्दगी‬ भी मुस्कुरायेगी।

Zindagi Shayari in Hindi on Koshish Na Kar

तू जिंदगी को जी, उसे समझने की कोशिश न कर
सुन्दर सपनो के ताने बाने बुन,उसमे उलझने की कोशिश न कर
चलते वक़्त के साथ तू भी चल, उसमे सिमटने की कोशिश न कर
अपने हाथो को फैला, खुल कर साँस ले, अंदर ही अंदर घुटने की कोशिश न कर
मन में चल रहे युद्ध को विराम दे, खामख्वाह खुद से लड़ने की कोशिश न कर
कुछ बाते भगवान् पर छोड़ दे, सब कुछ खुद सुलझाने की कोशिश न कर
जो मिल गया उसी में खुश रह, जो सकून छीन ले वो पाने की कोशिश न कर
रास्ते की सुंदरता का लुत्फ़ उठा, मंजिल पर जल्दी पहुचने की कोशिश न कर..

Zindagi Shayari in Hindi on Bade Logon Ki Bimaari

सियासी आदमी की शक्ल तो प्यारी निकलती है,
मगर जब गुफ़्तगू करता है चिंगारी निकलती है,
लबों पर मुस्कुराहट दिल में बेज़ारी निकलती है,
बड़े लोगों में ही अक्सर ये बीमारी निकलती है।