Love Shayari in Hindi on Akelepan Mein

कोई मिलता नहीं उदास चेहरे से आजकल,
ख़ुशी तो अकेलेपन का डर है,
देखले अगर कोई हमे ,
टूट जाये गुरूर समंदर का भी..

Dard Shayari in Hindi on Main Kaun hun

मैं क्या हूँ ,कैसा हूँ ,जमाना सब जाने,
खुली किताब सा जीवन हर कोई पहचाने,
नेकी हो सदा मन में ,हो लबों पर प्रेम तराने,
खुशियाँ बांटू सबको ,गम के किस्से हो पुराने..