हद-ए-शहर से निकली तो गाँव गाँव चली
कुछ यादें मेरे संग पांव पांव चली
सफ़र जो धूप का किया तो तजुर्बा हुआ
वो जिंदगी ही क्या जो छाँव-छाँव चली।।
Category: Zindagi Shayari
ज़िन्दगी के ख़ास लम्हों पर हिंदी में शायरी पढ़िए|
Zindagi Shayari in Hindi on Kitna Dard Hai Dil Mein
कितना दूर निकल गए रिश्ते निभाते निभाते,
खुद को खो दिया हमने अपनों को पाते पाते,
लोग कहते है दर्द है मेरे दिल में,
और तुम थक गए मुस्कुराते मुस्कुराते..
Zindagi Shayari in Hindi on Kabhi Aansu Kabhi Khushi
कभी आसूं तो कभी खुशी देखी..
हमने अक्सर मजबूरी और बेकसी देखी..
उनकी नाराजगी को हम क्या समझे..
हमने खुद कि तकदीर की बेबसी देखी…
Zindagi Shayari in Hindi on Zindagi Ke Liye
चैन मिल जाए दो घड़ी के लिए,
कम नहीं मेरी जिन्दगी के लिए ।
कितने सामान कर लिए पैदा,
इतनी छोटी जिन्दगी के लिए।
Zindagi Shayari in Hindi on Khoobsurat Khwab
ख्वाबों कॆ अंदर ज़िंदा मत रहो,
बल्की अपने अंदर ख्वाब को ज़िदा रखो,
मोहब्बत उससॆ नही होती जो खूबसूरत हो,
खूबसूरत वो होती है जिससॆ मोहब्बत हो..