रूठ गया दिल जब वो खफा हुए,
टूट गया दिल जब बेवफा हुए,
गम इस बात का नहीं की वो हमे छोड़ गए,
दर्द तो तब हुआ जब हमारी आखों के सामने किसी और के हुए..
Category: Bewafa Shayari in Hindi
हिंदी में बेवफा शायरी. Let your emotions come out through sad, bewafa shayari for him and her.
Bewafa Shayari in Hindi on teri bewafai, meri ruswai
तेरी बेवफाई जहाँ से है, मेरी रुस्वाई वहां तक है,
दिल ऐ तन्हाई जहाँ तक है, मेरी आज़माइश वहां तक,
तू क्या जाने मेरी फितरत ऐ उमीदें,
मेरी इन्तेहाँ से आशिकी वहां तक है, तेरी ज़िन्दगी जहाँ तक है..
Bewafai Shayari in Hindi on Hosh Khoke Ro Diye
मेरे ग़म ने होश उनके भी खो दिए,
समझाते समझाते वो भी रो दिए,
फिर भी ना समझा मैं उनकी बेवफाई,
उनके प्यार में दोस्त यार सब खो दिए..
Bewafa Shayari in Hindi on Badnaseeb Ho Gaye
हमने ज़रा खता क्या की तुम नाराज़ हो गए,
हम ज़रा दूर क्या हुए तुम उदास हो गए ,
हम ज़रा बुरे क्या हुए तुम बेवफा हो गए,
तुम ज़रा बेवफा क्या हुए हम बदनसीब हो गए..
Bewafa Shayari in Hindi on Dil Tootne Ki Awaaz
जब मौसम बदले हर बार तो आंधी नहीं आया करती ,
हर किसी के प्यार की काली यूँ नहीं मुरझाया करती,
यह दिल तोड़ने वाली इतना तो जानती होगी ,
की दिल टूटने की कभी आवाज़ नहीं आया करती।।