हर खुशी मे आपकी ही बात करते हैं,
सलामत रहे तू सदा, ये फरियाद करते हैं,
पर एक ही स्मस मे क्या बताए तुमको,
हम आपको कितना याद करते हैं..
Category: Romantic Love SMS in Hindi
प्यार भरे हिंदी SMS.
हिंदी रोमांटिक Sms – इश्क़ और मोहब्बत
ये भी एक तमाशा है
इश्क और मोहब्बत में
दिल किसी का होता है और
बस किसी का चलता है.
हिंदी sms – इश्क़ का बजार
रूह तक नीलाम हो जाती है इश्क के बाज़ार में,
इतना आसान नहीं होता किसी को अपना बना लेना
Romantic Hindi Sms – Meri Ankhein
मेरी आँखों में आसूं, तुझसे हम दम क्या कहूं क्या है.
ठहर जाये तो अंगारा है,बह जाये तो दरिया है