Love Shayari in Hindi on Akelepan Mein

कोई मिलता नहीं उदास चेहरे से आजकल,
ख़ुशी तो अकेलेपन का डर है,
देखले अगर कोई हमे ,
टूट जाये गुरूर समंदर का भी..

Love Shayari in Hindi on Jeena Hai Tumhare Saath

बन जाओ ख़ुशी मेरी , हसना है तुम्हारे साथ ,
बन जाओ खाव्हिश मेरी, उड़ना है तुम्हारे साथ,
नहीं रह सकता तुम्हारे बिना एक पल भी,
बन जाओ ज़िन्दगी मेरी, जीना है तुम्हारे साथ..

Love Shayari on Masoom Ishq

सैर जन्नत की करा देते है यह इश्क़,
दीवाना सबको बना देता है यह इश्क़,
दिल के मरीज़ हो तो करलो यह कम्बख्त इश्क़,
दिल को धड़कना सीखा देता है यह मासूम इश्क़।।