1. रावण और कुंभकर्ण के बाल काले दिख रहे है और उनके छोटे भाई विभीषण के थोड़े सफेद, ऐसा क्यों?
क्योंकि रावण हंसता बहुत है, कुंभकर्ण अच्छी नींद लेता है और विभीषण ज्यादा टेंशन लेता है।
इसलिए टेंशन मत लो, खुश रहो हंसते-हंसाते रहो और बेहतरीन नींद लो क्योंकि लॉकडाऊन ३ मई तक बढ़ गया है।
2. आज जीन्स पहन कर मोदी जी का भाषण सुना,
सुनने के बाद मे
फिर लोअर पहन ली..
3. कल मेरे पती ने किचन मे कॉकरोच देखा तो..
उंन्होने पुरे किचन मे दवाई छिडकी और पुरे किचन की सफाईभी कर दी ।
.
.
.
आज मैने कॉकरोच बाथरूम मे रख दिया है ।
.
.
कल ड्रॉईंग रूम मे रखुंगी..!
4. रतलामी सेंव, उज्जैनी बारीक ओर चरखी नुक्ती की सप्लाई चालु करवा दो
बेचारे पोहे का तो सुहाग ही उजड़ गया