छू ले आसमान ज़मीन की तलाश ना कर,
जी ले ज़िंदगी खुशी की तलाश ना कर,
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर.
Category: Zindagi Shayari
ज़िन्दगी के ख़ास लम्हों पर हिंदी में शायरी पढ़िए|
Zindagi Shayari in Hindi on Yeh Haseen hai
जिन्दगी हसीन है जिन्दगी से प्यार करो,
है रात तो सुबह का इतजार करो,
वो पल भी आऐगा जिसका इतजार हैं आप को,
रब पर भरोसा और वक्त पे ऐतबार रखो।
Zindagi Shayari in Hindi on Insaan Ki Manzil
मंज़िल इन्सान के हौसले आजमाती है,
सपनों के परदे आँखों से हटाती है,
किसी भी बात से हिम्मत मत हारना,
ठोकर ही इन्सान को चलना सिखाती हैं।
Zindagi Shayari in Hindi on Meri Manzilon
जाने मेरी मंजिलो के रास्ते कौनसे है,
चल तो रहे है कदम पर दायरे कौनसे है,
क्या ढूँढती है नज़र हर पल,
कौन अपने और पराये कौन से है ।।
Zindagi Shayari on Waqt Kehta Hai
वक़्त कहता है फिर ना आऊगा,
आप की आँखों को न अब रूलाऊगा,
जीना है तो इस पल को जी लो,
शायद मै कल तक ना रूक पाऊगा।