सोती हुई आँखों को सलाम हमारा,
मीठे सुनहरें सपनों को आदाब हमारा,
दिल मे रहे प्यार का एहसास सदा ज़िंदा,
आज की रात का यही है पैग़ाम हमारा..
Shubh Ratri
Category: Good Night SMS in Hindi
शुभ रात्रि SMS हिंदी में
Goodnight Sms In Hindi
वो फूलों वाला तकियाँ मोड़ के सोना,
सपनों की रजाई ओढके सोना,
रात को ख्वाबो में हम भी आयेंगे,इसलिए…
हमारे लिए थोड़ी-सी जगह छोड़ के सोना,
Have a Romantic Good Night..
GoodNight Sms in Hindi on Sapno Mein Bula Le
अपना हमसफर बना ले मुझे,
तेरा ही साया हूँ अपना ले मुझे,
रात का सफर और भी हसीन हो जायेगा,
आजा मेरे सपनो में, या बुला लें मुझे..
Goodnight Sms In Hindi
चांद तारो से रात जगमागने लगी,
फूलों कि खुशबू से दुनिया मेहकने लगी,
सो जाओ रात हो गयी है काफी,
निंदिया रानी भी आपको दिखाने है आने लगी.
गुड नाईट
Good Night Sms in Hindi
रात गुमसुम हैं मगर चाँद खामोश नहीं,
कैसे कह दूँ फिर आज मुझे होश नहीं,
ऐसे डूबा तेरी आँखों के गहराई में आज,
हाथ में जाम हैं,मगर पिने का होश नहीं|