Yaadein Shayari in Hindi on Tere Jane Ke baad

और कितना लिखूं तेरी याद में,
कुछ दम नहीं मेरी फ़रियाद में,
मेरी रूह भी मुझसे ले गयी ,
मैं, मैं ना रहा तेरे बाद में..

Yaadein Shayari in Hindi on Aapki Tasveer

नम आखों में आपकी तस्वीर न आ जाये,
सहमे लबों पर आपका नाम न आ जाये,
कमी महसूस करती हूँ आपकी हर वक़्त,
किसी पल आपको भी मेरी याद न आ जाये।।

Yaadein Shayari in Hindi on Ruthna Mat

मुझसे रूठना मत , मुझे मनाना नहीं आता ,
मुझसे दूर मत जाना , प्यार से वापस बुलाना नहीं आता ,
तुम मुझे भूल जाओ यह तुम्हारी मर्ज़ी,
पर मैं क्या करूँ मुझे तो भूलना भी नहीं आता। ..

Yaadein Shayari in Hindi on Tumhare Khayalon Mein

खोया हूँ तुम्हारे ख्यालों में ज़माने का कोई होश नहीं ,
ना समझो मुझे तुम दीवाना इतना भी मैं मधहोश नहीं,
चला तेरा जादू कुछ ऐसा,धड़कन मेरी खामोश नहीं,
नज़रें बन गयी अब तेरी, मुझमे इनका आघोश नहीं।।