1. अब सबसे ज्यादा परेशान तो “कान” हैं
पहले से ही चश्मे की डंडी, फिर ईयरफोन
की घुंडी और अब मास्क की डोरियां
कान है कि हैंगर .
2. लॉक डाउन सबको स्वस्थ और सुरक्षित रखने के लिए हुआ है,
हलवाई बनाने के लिए नहीं।।
३. आगामी दिनों में विवाहिक पत्रिका ऐसी होगी ,
भेज रहे हैं स्नेह निमंत्रण, प्रियवर तुम्हे दिखने को,
हे मानस के राजहंस, आ मत जाना खाने को..
