Dard Shayari in Hindi on Main Kaun hun

मैं क्या हूँ ,कैसा हूँ ,जमाना सब जाने,
खुली किताब सा जीवन हर कोई पहचाने,
नेकी हो सदा मन में ,हो लबों पर प्रेम तराने,
खुशियाँ बांटू सबको ,गम के किस्से हो पुराने..

Dard Bhari Shayari in Hindi on Dard Aur Sitam Ki Raat

वो रात दर्द और सितम की रात होगी,
जिस रात रुखसत उसकी बरात होगी ,
उठ जाता हूँ मैं यह सोचकर नींद से अक्सर ,
की एक गैर की बाँहों में मेरी साडी कायनात होगी।।

Dard Bhari Shayari in Hindi on Bikhra hua , Toota Hua

बहुत बिखरा बहुत टूटा , थपेड़े सेह नहीं पाया,
हवाओं के इशारे पर मगर मैं बह नहीं पाया ,
अधूरा अनसुना ही रह गया यूँ प्यार का किस्सा,
कभी तुम सुन नहीं पाए , कभी में कह नहीं पाया ..