मैं क्या हूँ ,कैसा हूँ ,जमाना सब जाने,
खुली किताब सा जीवन हर कोई पहचाने,
नेकी हो सदा मन में ,हो लबों पर प्रेम तराने,
खुशियाँ बांटू सबको ,गम के किस्से हो पुराने..
Category: Dard Bhari Shayari
दर्द भरी हिंदी शायरी. Dard Bhari Shayari in Hindi for Girlfriend, Boyfriend, Family and Friends
Dard Shayari in Hindi on Is Dil ka Rona
जुड़कर टूटना ,टूटकर जुड़ना,
कैसे रोकूं इस दिल का रोना,
तेरे इश्क़ ने दिया है सुकून इतना,
जाने के बाद तेरे हर पल लगे सुना सुना।।
Dard Bhari Shayari in Hindi on Dard Aur Sitam Ki Raat
वो रात दर्द और सितम की रात होगी,
जिस रात रुखसत उसकी बरात होगी ,
उठ जाता हूँ मैं यह सोचकर नींद से अक्सर ,
की एक गैर की बाँहों में मेरी साडी कायनात होगी।।
Dard Bhari Shayari in Hindi on Na Pucho
मेरे टूटे दिल की वजह ना पूछो ,
क्यों मिली इसको यह सजा ना पूछो ,
जाने वाला तो चला गया छोड़ के ,
तुम यूँ बार बार हमसे नाम ना पूछो। .
Dard Bhari Shayari in Hindi on Bikhra hua , Toota Hua
बहुत बिखरा बहुत टूटा , थपेड़े सेह नहीं पाया,
हवाओं के इशारे पर मगर मैं बह नहीं पाया ,
अधूरा अनसुना ही रह गया यूँ प्यार का किस्सा,
कभी तुम सुन नहीं पाए , कभी में कह नहीं पाया ..