सब कुछ तो है क्या ढूँढ़ती रहती हैं निगाहें,
क्या बात है मैं वक़्त पे घर क्यों नहीं जाता,
वो एक ही चेहरा तो नहीं सारे जहाँ में,
जो दूर है, वो दिल से उतर क्यों नहीं जाता,
वो ख़्वाब जो बरसों से न चेहरा, न बदन है,
वो ख़्वाब हवाओं में बिखर क्यों नहीं जाता..
Category: Love Poems in Hindi
Hindi Poem on Tere Sang Chalna Mujhe
तुमको छुले जो हवा उसे छूना चाहूँ मैं,
तू जो संग चले न होंगे तनहा रास्ते,
कब तक मैं अकेले रहूं, कब तक मैं अकेले चलूँ,
तू जो बस आ जाये मेरे पास बदल जाएगी मेरी दुनिया।।
Hindi Love Poem on Ajnabee The Ajnabee Hain
मेरी आँखो का हर आँसू तेरे प्यार की निशानी है,
जो तू समझे तो मोती है, ना समझे तो पानी है,
नज़ाने क्यू रेत की तरह हाथो से निकल जाते है लोग,
जिन्हे हम ज़िंदगी समझ कर कभी खोना नहीं चाहते,
फ़ासले कब कम हुए है राबतो के बाद भी,
अजनबी थे, अजनबी है मोहब्बत के बाद भी..
Love Poem in Hindi on Ek Taraf
शोर दुनिया का एक तरफ है , दिल की वीरानी एक तरफ,
साडी दुनिया एक तरफ है , दिल की दीवानगी एक तरह ,
दर्दे दिल तो एक तरफ है , और मुस्कान एक तरफ,
जो देखा वो एक तरफ है, जो जाना वो एक तरफ,
प्यार जाताना एक तरफ है , प्यार निभाना एक तरफ। .
Dard bhari Shayari
दर्द देकर भी वो दिल के क़रीब रहते हैं,
ज़ख्म देते हैं क्यूँ, हम दोस्त जिन्हें कहते हैं
उनकी मुस्कान पे हम अपना दिल गवाँ बैठे
एक मुस्कान से हम लाखों सितम सहते हैं
कल तलक लगता था नसीब कोई चीज़ नहीं
आपके साथ को अब हम नसीब कहते हैं
जाने किस बात की सज़ा है दी मोहब्बत ने
अब न जीते हैं सनम और हम न मरते हैं
हम भी वाकिफ़ हैं सनम आपके हाल-ए-दिल से
एक क़ैदी के लिए बेकरार रहते हैं