मोहब्बत बन उसकी जो तेरी परवाह करे,
प्यार बन उसका जो कभी तेरी नुमाइश न करे,
बन जा तन मन से दिल-ऐ-जान उसकी,
जो जान से भी ज़्यादा तुझसे वफ़ा करे..
Category: Romantic Shayari in Hindi
हिंदी में प्यार भरी रोमांटिक शायरी. Latest and best Romantic Shayari in Hindi can be seen here. These Romantic Shayaris will touch Your Heart to the core.
Romantic Shayari in Hindi on Beintehan Mohabbat
क्या ज़रूरत थी उन्हें उनके आंसू गिराने की ,
जब पता है उन्हें हम उनकी मुस्कान पर मरते हैं,
क्या ज़रूरत थी उन्हें दूरियां बनाने की ,
जब उन्हें पता है हम उनसे बेइन्तेहाँ मोहब्बत करते हैं..
Romantic Shayari in Hindi on Aaj Ki Raat
अभी के लिए सो जाओ कल फिर मुलाक़ात होगी ,
लबो से ना सही तो नज़रो से बात होगी,
एक रोज़ हो जायेगे हम दोनों एक दूसरे के लिए ,
फिर हर रात हमारी इश्क़ में डूबी रात होगी।।
Romantic Shayari in Hindi on Khwabon Mein Rehne Do
जो दिल में नहीं जगह तो नज़र में रहने दो,
मेरी चाहत हो तुम अपने असर में रहने दो,
मैं अपनी सोच को तेरी गलियों में छोड़ आया हूँ,
मेरी ज़िन्दगी को ख्वाबों के घर में रहने दो..
Romantic Shayari in Hindi on Khwab Sajaunga
संगमरमर के महल में तेरी तस्वीर सजाऊंगा,
मेरे इस दिल में ऐ सनम तेरे ख्वाब सजाऊंगा,
आजमा के देख ले तेरे दिल में बस जाऊंगा ,
प्यार का हूँ प्यासा तेरे आग़ोश में सिमट जाऊंगा।।