खुशियों का भंडार हो आपके पास,
माँ लक्ष्मी की कृपा हो,
पूरा आपका हर अरमान हो ,
दीपों की चमक से जगमगाता आपका पूरा जहान हो..
शुभ दीपावली
माँ लक्ष्मी का वास , धन की बरसात ,
दुखों का नाश, खुशियों का साथ,
आपकी दिवाली हो बहुत ख़ास। .
happy diwali
झिलमिल दिए की रौशनी और अपनों का प्यार ,
पूजा की थाली और पकवान बेशुमार,
हाथों में फुलझड़ियां और खुशियां को तमाम,
इस बार की दिवाली हो घर परिवार के नाम..
शुभ दिवाली
दीप से दीप जले तो हो दिवाली,
गिले शिकवे सब भूल जाये तो हो दिवाली,
दिल से दिल मिलते रहे तो हो दिवाली,
दीपों का त्यौहार ख़ुशी की सौग़ात है दिवाली। .
Happy Diwali
कुमकुम भए कदमो से आये माँ लक्ष्मी,
सुख संपत्ति की बौछार करे माँ लक्ष्मी,
आपकी सारी तमनायें पूरी करे माँ लक्ष्मी,
आपको समृद्धि प्रदान करे माँ लक्ष्मी।।
शुभ दिवाली