यह ज़िन्दगी का रंगमंच है दोस्तों,
यहाँ सबको नाटक करना पड़ता है,
हसने की इच्छा न हो, तब भी हसना पड़ता है,
कोई जब पूछे कैसे हो? मज़े में हूँ कहना पड़ता है..
Category: Zindagi Shayari
ज़िन्दगी के ख़ास लम्हों पर हिंदी में शायरी पढ़िए|
Zindagi Shayari in Hindi on Raaste Awaaz Dete Hain
आखों में पानी रखो , होठों पर चिंगारी रखो,
ज़िंदा रहना है तो तरकीबें बहुत सारी रखो ,
राह के पत्थर से बढ़कर कुछ नहीं है मंज़िलें ,
रास्ते आवाज़ देते हैं , सफर जारी रखो..
Zindagi Shayari in Hindi on Pyar Ho Hi Jata Hai
किसी न किसी को किसी पर ऐतबार हो जाता है,
एक अजनबी सा चेहरा ही यार हो जाता है ,
खूबियों से ही नहीं होती मोहब्बत सदा,
किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है..
Zindagi Shayari in Hindi on Tera Ehsaan
तेरा एहसान हम कभी भी चूका नहीं सकते,
तू अगर मांगे जान तो इंकार कर नहीं सकते ,
मन की ज़िन्दगी लेती हैं इम्तिहान बहुत,
तू अगर हमारे साथ हो तो हम कभी हार नहीं सकते।।
Zindagi Shayari in Hindi on Jab Bachpan Tha
जब बचपन था, तो जवानी एक ड्रीम था,
जब जवान हुए, तो बचपन एक ज़माना था,
जब घर में रहते थे, आज़ादी अच्छी लगती थी,
आज आज़ादी है, फिर भी घर जाने की जल्दी रहती है..