मेरी खुशबु की सुबह, मेरे हौसले की वजह,
मेरी सोच की गहराई, मेरी रौशनी की सतह,
काश..
मैं भी खुद के लिए बन पाती अपनी दोस्त की तरह..
Category: Dosti Shayari
मज़ेदार दोस्ती शायरी, वो भी हिंदी में. Collection of Best Loving, funny Dosti Shayari for Him and Her.
Love Dosti Shayari in Hindi on Ishq Aur Dosti
इश्क़ एक मज़हब है तो वफ़ा उसकी सच्चाई है,
ज़िन्दगी है दर्द है तो दोस्ती उसकी दुआ है ,
प्यार एक दरिया है तो यार उसका साहिल है,
ज़िंदहि एक फूल है तो मोहब्बत उसकी खुशबू है..
Dosti Shayari in Hindi on Aise Nibhao
कोशिश करो कोई आपसे ना रूठे,
ज़िन्दगी में अपनों का साथ ना छूटे,
दोस्ती कोई भी हो उसे ऐसा निभाओ,
की उस दोस्ती की डोर ज़िन्दगी भर न टूटे।।
Dosti Shayari in Hindi on Darrta Hai Dil
कुछ उलझे हुए सवालों से डरता है दिल,
ना जाने क्यों तन्हाई में बिखरता है दिल,
किसी को पाना कोई बड़ी बात नहीं,
बस दोस्तों को खोने से डरता है दिल..
Dosti Shayari in Hindi on Aap Jaisa Dost Ka Ehsaas
आंसू बहे तो एहसास होता है,
दोस्ती के बिना जीवन कितना उदास होता है ,
उम्र हो आपकी चाँद जितनी लम्बी,
आप जैसा दोस्त कहाँ हर किसी के पास होता है। .