रंगो की वर्षा, गुलाल की फुहार,
सूरज की किरणे , खुशियों की बौछार ,
चन्दन की खुशबू, अपनों का प्यार ,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।।
होली आयी सतरंगी, रंगो की बौछार लायी,
ढेर सारी मिठाई और मीठा मीठा प्यार लायी,
आप की ज़िन्दगी हो मीठे प्यार और खुशियों से भरी,
जिसमे समय सांतो रंग यही शुभकामना है हमारी।।
निकल पडो गलियों में बनकर टोली,
भीगा दो तुम आज हर लड़की की चोली,
हंस दे अगर वो तो उसे बाहों में भर लो,
नहीं तो निकल लो वहां से कहकर
हैप्पी होली।।
होली के दिन यह मुलाक़ात याद रहेगी,
रंगो की यह बरसात याद रहेगी,
आपको मिले रंगीन दुनिया ऐसी,
हमेशा यह मेरी दुआ रहेगी।।
यह रंगो का त्यौहार आया है,
साथ अपने खुशियां लाया है,
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,
इसलिए शुभकामनाओ का रंग हमने सबसे पहले भिजवाया है..
प्यार के रंग से भरो पिचकारी ,
स्नेह से रंग दो दुनिया सारी ,
यह रंग ना जाने कोई जात न कोई बोली,
आप सभी को मुबारक हो होली।।
खा के गुंजिया , पिके भांग,
लगा कर थोड़ा थोड़ा सा रंग,
बजा के ढोलक और मृदंग,
खेले होली हम तेरे संग..
होली के रंग बिखरेंगे,
क्यूंकि पिया के संग अब हम भी तो भीगेंगे,
होली में इस बार और भी रंग होंगे,
क्यूंकि मेरे पिया मेरे संग होंगे।।
रंगो से भरा रहे जीवन तुम्हारा,
खुशियां बरसे तुम्हारे आँगन,
इंद्रधनुष सी खुशियां आये ,
आओ मिलकर होली मनाये।।
रंगो का यह जो त्यौहार है,
इस दिन न हुए लाल पीले तो ज़िन्दगी बेकार है,
रंग लगाना इतना पक्का ,
जितना पक्का तू मेरा यार है..