1. मरने से पहले एक बार खुलकर जी लेना,
इसे ही कहते हैं ज़िन्दगी से इश्क़ कर लेना..
2. किनारा न मिले तो कोई बात नहीं ,
दूसरों को डुबोकर मुझे तैरना नहीं है..
3. मुस्कुराते तो हम उन लोगों के लिए हैं ,
जिनको हमारी खुशियां भी चाभती हैं..

दो पंक्तियों में हिंदी शायरी. Latest and Short and Trending Two Line Shayari which will help You to bring out your emotions at your best.
1. प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाये,
बल्कि वो है जो दिल से निभाया जाये।।
2. करीब आओगे तो शायद हमे समझ लोगे,
दूरियां तो केवल फासले बढाती हैं..
3. बदल जाते हैं वो लोग वक़्त की तरह ,
जिन्हे हद्द से ज़्यादा वक़्त दिया जाये।।
4. हम तन्हाई में भी तुझसे बिछड़ जाने से डरते हैं,
तुझे पाना अभी बाकि है और खोने से डरते हैं..
5. आखिर क्यों तुम मुझे इतना दर्द देते हो,
जब भी मन में आये क्यों रुला देते हो..
१. महसूस कर रहे हैं तेरी लापरवाही कुछ दिनों से ,
याद रखना अगर हम बदल गए तो मनाना तेरे बस की बात ना होगी।।
२. गुस्सा भी सिर्फ उनसे ही हुआ जाता है,
जिनसे हमे यकीन है की मना लेंगे।।
३. हज़ारों महफ़िल है, लाखों मेले हैं ,
पर जहाँ तुम नहीं, समझ लेना हम अकेले हैं..
४. हमारे शहर आ जाओ , सदा बरसात रहती है,
कभी बदल बरसते हैं , कभी आखें बरसती हैं..
५. कुछ तो बात ज़रूर है मोहब्बत में ,
वर्ण कोई एक लाश के लिए ताज महल न बनवा देता।।