Sad Shayari in Hindi on Roothna Aur tootna

मन कपडा नहीं फिर भी मैला हो जाता है ,
दिल कांच नहीं फिर भी टूट जाट है,
अजीब दस्तूर है ज़िन्दगी का,
रूठ कोई जाता है , टूट कोई जाता है..

Sad Shayari in Hindi on Aitbaar Karke Rona

कभी खुशियों की चाह में रुलाती है ,
कभी दुखों की पनाह में रुलाती है ,
अजीब सिलसिला है ज़िन्दगी का ,
कभी इंतज़ार करके रुलाती है ,
और दिल तब टूट जाता है जब ऐतबार करके रुलाती है..

Sad Shayari in Hindi on Taqdeer Kahan Se laun

वो नज़र कहाँ से लाऊँ जो तुम्हे भुला दे,
वो दवा कहाँ से लाऊँ जो इस दर्द को मिटा दे,
मिलना तो लिखा रहता है तक़्दीरों में,
पर वो तक़दीर कहाँ से लॉन जो हम दोनों को मिला दे..