कोई हालात नहीं समझता
कोई जज़्बात नहीं समझता
ये तो बस अपनी अपनी समझ है
कोई कोरा कागज़ भी पढ़ लेता है
तो कोई पूरी किताब नहीं समझता!!
Category: Zindagi Shayari
ज़िन्दगी के ख़ास लम्हों पर हिंदी में शायरी पढ़िए|
Zindagi Shayari Mujhe kuch to bana de
ए खुदा या तो इतना गरीब बना दे की
भीख मांगू तो भीख मिल जाए..
या इतना अमीर बना दे की कोई गरीब भीख
मांगे तो उसकी किस्मत बना दू..
Zindagi Mein Sab Kuch Nahi Milta
सब कुछ हासिल नहीं होता
ज़िन्दगी में यहां ,
किसी का ‘काश’ तो
किसी का ‘अगर’ छूट ही जाता है!
Hindi Shayari on Zindagi
अगर तुम मुस्कराओगे तो दुनिया मुस्कराएगी
अगर आंसू बहाओगे न कोई साथ रोयेगा
किसी मासूम बच्चे को जरा तू मुस्कराता देख
ज़माने भर का सब गम एक ही पल में हवा होगा