Category: Hindi Wishes
हिंदी में शुभकामनाएं दीजिये. त्योहारो की wishes हिंदी में
Happy Ugadi
Ugadi is a festival in andhra pradesh, karnataka and Telangana.. It is their new year day..
Valentine Day Shayari
तेरे मेरे रिश्ते को क्या नाम दूँ,
यह नाम दूँ या वह नाम दूँ,
इस दुनिया की भीड़ मैं नाम हो जाते है बदनाम,
क्यों न अपने रिश्ते को बेनाम ही रहने दूँ।
मेरे चेहरे की हंसी हो तुम ,
मेरे दिल की हर ख़ुशी हो तुम,
मेरे होठों की मुस्कान हो तुम ,
धड़कता है यह मेरा दिल जिसके लिए,
वो मेरी जान हो तुम..
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायेंगे तुम्हारे बिना यह जवाब था उनका।।
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है,
एक पल की जुदाई सदियों सी लगती है,
पहले नहीं सोचा था अब सोचने लगा हूँ,
ज़िन्दगी के हर लम्हे में तेरी ज़रूरत सी लगती है..
क्या मेरी वैलेंटाइन बनोगी?
दिल उनके लिए मचलता है,
ठोकर खता है फिर संभालता है,
किसीने इस कदर कर लिया दिल पर कब्ज़ा,
दिल मेरा है पर उनके लिए धड़कता है..
हर घडी बस तेरा ही ख्याल रहता है,
इस दिल में बस तेरे लिए प्यार रहता है,
तुम कब आओगे करीब मेरे,
बस इसी बात से दिल बेक़रार रहता है..
जीने के लिए जान ज़रूरी है,
मेरे लिए आप ज़रूरी है,
मेरे चेहरे पर चाहे गम हो,
आपके चेहरे पर मुस्कान ज़रूरी है..
Mahashivratri Sms In Hindi
शिव की शक्ति,
शिव की भक्ति,
ख़ुशी की बहार मिले,
शिवरात्रि के पावन अवसर पर आपको ज़िन्दगी की एक नई अच्छी शुरुवात मिले!
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें!
Valentine Day Shayari in Hindi
1. दिल ने जिसे ज़िन्दगी भर चाहा है ,
आज करूँगा मैं उनसे इकरार ,
जिसकी सदियों से तंमनाः की है ,
उनसे करूँगा मेरे प्यार का इज़हार ..
Happy Valentine Day
2.ख्वाबों में आते हो तुम ,
यादों में आते हो तुम ,
जहाँ मैं जाऊं ,जहाँ मैं देखूं
मुझे नज़र आते हो तुम …
I think i am in love..
Happy valentine day
3. बैठा के सामने जी भर के दीदार करना
एक रोज़ बाँहों में भर के प्यार करना
मेरी मजबूरी समझना शिकवा ना कोई करना
हम तेरे ही रहेंगे हमारा ऐतबार करना
Happy Valentine Day