Zindagi Shayari in Hindi on Pyar Ki shuruat

कहते हे..प्यार की शुरूआत आँखो से होती है ,
यकीन मानो दोस्तो,
प्यार की कीमत भी आँखो को ही चुकानी पङती है..

Zindagi Shayari in Hindi on Umr Aur Zindagi

किसी ने पूछा कि “उम्र” और “जिन्दगी” में क्या फर्क है ?
बहुत सुन्दर जवाब जो अपनों के बिना बीती वो “उम्र”
और जो अपनों साथ बीती वो “जिन्दगी”

Zindagi Shayari in Hindi on Sapno Ki Manzil

सपनों की मंज़िल पास नहीं होती,
ज़िंदगी हर पल उदास नहीं होती,
ख़ुदा पे यकीन रखना मेरे दोस्त,
कभी-कभी वो भी मिल जाता है जिसकी आस नही होती..

Zindagi Shayari in Hindi on Ajeeb Kahani Hai

अपनी तो ज़िन्दगी है अजीब कहानी है,
जिस चीज़ की चाह है वो ही बेगानी है,
हँसते भी है तो दुनिया को हँसाने के लिए,
वरना दुनिया डूब जाये इन आखों में इतना पानी है।