Two Line Shayari on Tera Nazariya Mohabbat Ka

1. तेरा नजरिया मेरे नजरिये से अलग था,
शायद तूने वक्त गुजारना था और हमे सारी जिन्दगी..

2. यूँ तो मशहूर हैं अधूरी मोहब्बत के किस्से बहुत से,
मुझे अपनी मोहब्बत पूरी करके नई कहानी लिखनी हैं..

3. अजीब दस्तूर है मोहब्बत का,
रूठ कोई जाता है टूट कोई जाता है..

Two Line Shayari in Hindi on Aisi Mohabbat

1. आंखों देखी कहने वाले, पहले भी कम-कम ही थे,
अब तो सब ही सुनी-सुनाई बातों को दोहराते है..

2. ग़ैरों को भला समझे और मुझ को बुरा जाना,
समझे भी तो क्या समझे जाना भी तो क्या जाना..

3. चुपचाप गुज़ार देगें तेरे बिना भी ये ज़िन्दगी,
लोगो को सिखा देगें मोहब्बत ऐसे भी होती है..

Two Line Shayari in Hindi on Teri Mohabbat

1. तेरी मोहब्बत तेरी वफ़ा तेरा इरादा तू जाने..
में करता हूँ सिर्फ और सिर्फ तुझसे ही मोहब्बत ये मेरा खुदा जाने..
=
2. तुम को चाहने की वजह कुछ भी नहीं..!!
बस इश्क़ की फितरत है बेवजह होना..!

3. मेरी धड़कनों की रवानगी तेरा ही नाम दोहराती है..!!
ये रहती है मेरे सीने में तेरी सिफारिश लगाती है..!!

Two Line Shayari in Hindi on Naseeb Hona Chahiye

1. मैं तुमसे बेहतर लिखती हूँ पर जज्बात तुम्हारे अच्छे हैं,
मैं तुमसे बेहतर दिखती हूँ पर अदा तुम्हारी अच्छी..

2. तेरे बिछड़ने का दर्द रूह की गहराईयो में है,
जुदा होकर भी तू मेरी तन्हाईयो में है ..

3. सिर्फ बेहद चाहने से क्या होता है,
नसीब भी होना चाहिए किसी का प्यार पाने के लिए..

Two Line Shayari in Hindi on Hum Ajnabi Ho Gaye

1. लाकर तेरे करीब मुझे दूर कर दिया,
तकदीर भी मेरे साथ इक चाल चल गई..

2. वजह तक पूछने का मौका ही ना मिला,
बस लम्हे गुजरते गए और हम अजनबी होते गए..

3. मुझे क्या पता तुमसे हसीन कोई है या नही,
तुम्हारे सिवा कभी किसी को गौर से देखा ही नहीं..