1. तेरा नजरिया मेरे नजरिये से अलग था,
शायद तूने वक्त गुजारना था और हमे सारी जिन्दगी..
2. यूँ तो मशहूर हैं अधूरी मोहब्बत के किस्से बहुत से,
मुझे अपनी मोहब्बत पूरी करके नई कहानी लिखनी हैं..
3. अजीब दस्तूर है मोहब्बत का,
रूठ कोई जाता है टूट कोई जाता है..