1. मैं तुमसे बेहतर लिखती हूँ पर जज्बात तुम्हारे अच्छे हैं,
मैं तुमसे बेहतर दिखती हूँ पर अदा तुम्हारी अच्छी..
2. तेरे बिछड़ने का दर्द रूह की गहराईयो में है,
जुदा होकर भी तू मेरी तन्हाईयो में है ..
3. सिर्फ बेहद चाहने से क्या होता है,
नसीब भी होना चाहिए किसी का प्यार पाने के लिए..