बाज़ार में बिकी हुई चीजों की माँग है
हम इस लिये ख़ुद अपने ख़रीदार हो गये..
Category: Two Line Shayari
दो पंक्तियों में हिंदी शायरी. Latest and Short and Trending Two Line Shayari which will help You to bring out your emotions at your best.
Two Line Shayari on Apno se Jang
दोस्ती का ये हुनर भी आजमाना चाहिए,
जंग अगर अपनों से हो तो हार जाना चाहिए..
Khwabon Mein – Two Line Shayari
फिर से मिलने का वादा तो उनके मुँह से निकल ही गया,
जब हमने जगह पुछी तो कहने लगे ख़्वाबों में आते थे आते रहेंगे..!
Heart touching two liners in Hindi
अब न ख्व़ाबों से, ख़िलौनों से, बहल पाऊँगा,
वक़्त गुम हो गया, मुझसे मेरा बचपन लेकर
—-
जो मौत से ना डरता था, बच्चों से डर गया…
एक रात जब खाली हाथ मजदूर घर गया…!
—-
मुझे अपने लफ़्जो से आज भी शिकायत है,
ये उस वक़त चुप हो गये जब इन्हें बोलना था…
Dard bhari bewafa two line shayari
ज़रा सी बात पे ना छोड़ना किसी का दामन
उम्रें बीत जाती हैं दिल का रिश्ता बनाने में ….
—
मुझसे ‘नफरत’ तभी करना
जब आप मेरे बारे मे ‘सबकुछ’ जानते हो
तब नहीं जब किसी से ‘कुछ’ सुना हो ।
—
मैं कई अपनों से वाक़िफ़ हूँ
जो पत्थर के बने हैं !!!