Two Line Shayari in Hindi on Apni Zindagi Ke Liye

1. हद से बढ़ जाये ताल्लुक़ तो गम मिलते हैं,
हम इसी वास्ते हर शख्स से कम मिलते हैं..

2. जो एक गुलाब उसने दिया था मेरे हाथ में,
सूखा हुआ भी वो गुलाब पूरे गुलशन पे भारी था..

3. कभी मतलब के लिए तो कभी बस दिल्लगी के लिए,
हर कोई मोहब्बत ढूँढ़ रहा है यहाँ अपनी ज़िन्दगी के लिए..

Two Line Shayari in Hindi on Jeene Ka Salika

1. बैठ जाता हूं मिट्टी पे अक्सर,
क्योंकि मुझे अपनी औकात अच्छी लगती है..

2. मैंने समंदर से सीखा है जीने का सलीक़ा,
चुपचाप से बहना और अपनी मौज में रहना..

3. एक घड़ी ख़रीदकर हाथ मे क्या बाँध ली,
वक़्त पीछे ही पड़ गया मेरे..

Two Line Shayari in Hindi on Khuda Ho Tum

1. मेरी आँखों में आँसू नहीं, बस कुछ नमी है,
वजह तू नहीं, तेरी ये कमी है..

2. ठुकराया हमने भी बहुतों को है तेरी खातिर,
तुझसे फासला भी शायद उनकी बददुआओं का असर है..

3. क्या बतायें हमारी निगाह में क्या हो तुम,
खुदा का डर है वरना कह दूँ ,खुदा हो तुम..

Two Line Shayari in Hindi on Hum Lawaris Ho Gaye

1. खूबियाँ इतनी तो नही हम में कि तुम्हे कभी याद आएँगे पर,
इतना तो ऐतबार है हमे खुद पर आप हमे कभी भूल नही पाएँगे..

2. मैं तेरे नसीब की बारिश नहीं जो तुझ पर बरस जाऊँ …… तुझे तकदीर बदलनी होगी मुझे पाने के लिए…

3. बहुत थे मेरे भी चाहने वाले,
फिर इश्क़ हुआ और हम लावारिस हो गये..

Two Line Shayari in Hindi on Hamara Bichara Dil

1. प्यार इतना ही रखो की दिल सम्भल जाये,
अब इस कदर भी ना चाहो की दम निकल जाये..

2. दिल का मौसम कभी तो खुशगवार हो जाये,
एक पल को सही तुझे भी मुझ से प्यार हो जाये..

3. हमारे दिल को कोई मांगने ही न आया,
किसी गरीब की बेटी का हाथ हो जैसे..