लेके चले थे तूफ़ान, ठोकरों का डर ना था,
संग था कारवां,बिछड़ने का गम ना था,
आरज़ू थी साथ रहे उम्र भर , लेकिन मिलने का वक़्त ना था,
कोशिश तो बहुत की लेकिन नज़रे मिलाने का दम ना था..
Category: Sad Shayari in Hindi
उदास और दुखी पलों के लिए हिंदी में शायरी. Feeling Sad, Here is the great collection of Sad Shayari for your sad mood and emotions.
Sad Shayari in Hindi on Teri Surat
मेरी आखों को तेरी सूरत जानी पहचानी लगती है,
तुमसे शुरू मेरी कहानी तुमसे ख़तम होती है ,
मिलके तुझसे मेरे दिल ने बहुत ख्वाब देखे हैं,
तुझसे ढलती मेरी शाम तुझसे सुबह होती है..
Sad Shayari in Hindi on Thokar Laga Di
पत्थर समझ कर पाव से ठोकर लगा दी,
अफ़सोस तेरी आँख ने परखा नहीं मुझे ,
क्या क्या उम्मीदें बाँध कर आया था सामने ,
उसने तो आँख भर के भी देखा नहीं मुझे। ..
Sad Shayari in Hindi on Tere Bina
तेरे बिना हम जीना भूल जाते हैं,
ज़ख्मो को सीना भूल जाते हैं,
तू ज़िन्दगी में सबसे अज़ीज़ है हमे,
तुझसे हर बार यह कहना भूल जाते हैं..
Sad Shayari in Hindi on Dil Se Pukara
अब तेरे बिना ज़िन्दगी गुज़ारना मुमकिन नहीं है ,
अब और किसीको इस दिल में बसाना आसान नहीं है,
हम तो तेरे पास कब के चले आये होते सब कुछ छोड़ कर,
लेकिन तूने हमे कभी दिल से पुकारा ही नहीं।।