Heart Touching Shayari in Hindi on Thukra denge duniya ko

तंग आ चुके हैं कश्मकश-ए-ज़िन्दगी से हम,
ठुकरा ना दें जहाँ को कहीं बेदिली से हम,
आज आईने के सामने खड़े होकर खुद से माफ़ी मांगी हमने,
दूसरों को खुश करते करते खूब रोये हैं हम..

Hindi Shayari by a Common Girl

पापा की परी , परिवार की मुस्कान हूँ मैं,
सारा दिन दुनिया में बेफिक्र होकर उड़ती हूँ मैं,
लेकिन शाम होने के बाद जब याद सबकी आती है,
घर पहुंचकर ही खुदको मेहफ़ूज़ पाती हूँ मैं..