तंग आ चुके हैं कश्मकश-ए-ज़िन्दगी से हम,
ठुकरा ना दें जहाँ को कहीं बेदिली से हम,
आज आईने के सामने खड़े होकर खुद से माफ़ी मांगी हमने,
दूसरों को खुश करते करते खूब रोये हैं हम..
Category: Hindi Shayari
हिंदी शायरी. प्यार और दोस्ती के लिए शायरी, हिंदी में.
Dosti shayari in Hindi On Apne dost ki tarah
मेरी खुशबु की सुबह, मेरे हौसले की वजह,
मेरी सोच की गहराई, मेरी रौशनी की सतह,
काश..
मैं भी खुद के लिए बन पाती अपनी दोस्त की तरह..
Hindi Shayari by a Common Girl
पापा की परी , परिवार की मुस्कान हूँ मैं,
सारा दिन दुनिया में बेफिक्र होकर उड़ती हूँ मैं,
लेकिन शाम होने के बाद जब याद सबकी आती है,
घर पहुंचकर ही खुदको मेहफ़ूज़ पाती हूँ मैं..
Bewafai Shayari in Hindi on Hosh Khoke Ro Diye
मेरे ग़म ने होश उनके भी खो दिए,
समझाते समझाते वो भी रो दिए,
फिर भी ना समझा मैं उनकी बेवफाई,
उनके प्यार में दोस्त यार सब खो दिए..
Sad Shayari in Hindi on Kismat Wala Pyar
प्यार की काली सबके लिए खिलती नहीं,
हर दुआ सबकी कबूल होती नहीं ,
प्यार मिलता है किस्मत वालों को ,
पर सबकी किस्मत ऐसी होती नहीं।।