WhatsApp Love Status

1. ऐसा न हो अपना वजूद ही मिटा लो..
इश्क़ का चिराग़ जलाते जलाते उँगलियाँ जलालो..

2. अपना आशियाना अपने हाथों से जला दिया होगा..
इंतना आसान नहीं था मुझे भूलाना उसने खुद को ही गवा दिया होगा..

3. दिल में लगी रहती है तेरी यादों की महफ़िल..
मैं अकेला जरूर हूँ मगर तनहा नहीं हूँ..

Yaadein Shayari

सफर-ए-ज़िन्दगी पे हूँ , तुम भी मेरे संग चलो
सदिओं का रास्ता लम्हों में कटे , ले कर कुछ ऐसी तरंग चलो
ज़िन्दगी को बहुत तड़पा हूँ अब तो बन के ज़िन्दगी की उमंग चलो
कुछ तो रंगीनीआ हो फ़िज़ाओं में , भर ते कुछ रंग चलो

Dard Bhari Shayari

साकी पिला रहा है और मैं पिए जा रहा हूँ,
हर सांस पर बस नाम तेरा लिए जा रहा हूँ ,
ख्वाइश तो मरने की है फिर भी जिए जा रहा हूँ,
जो आगाज़ तुम ने किया था मेरी बर्बादिओं का मैं उन्हें अंजाम दिए जा रहा हूँ.

Dosti Shayari

अब हमे कभी तेरा दीदार नसीब ना होगा,
दोसती का रिशता कभी करीब ना होगा,
करोध मे पैदा की हमने जो गलतफहमियां,
शायद हमसे बडा कोई बदनसीब ना होगा..