Dard Bhari Shayari in Hindi on Dard Aur Sitam Ki Raat

वो रात दर्द और सितम की रात होगी,
जिस रात रुखसत उसकी बरात होगी ,
उठ जाता हूँ मैं यह सोचकर नींद से अक्सर ,
की एक गैर की बाँहों में मेरी साडी कायनात होगी।।

Sad Shayari in Hindi on Aitbaar Karke Rona

कभी खुशियों की चाह में रुलाती है ,
कभी दुखों की पनाह में रुलाती है ,
अजीब सिलसिला है ज़िन्दगी का ,
कभी इंतज़ार करके रुलाती है ,
और दिल तब टूट जाता है जब ऐतबार करके रुलाती है..