वो रात दर्द और सितम की रात होगी,
जिस रात रुखसत उसकी बरात होगी ,
उठ जाता हूँ मैं यह सोचकर नींद से अक्सर ,
की एक गैर की बाँहों में मेरी साडी कायनात होगी।।
Category: Hindi Shayari
हिंदी शायरी. प्यार और दोस्ती के लिए शायरी, हिंदी में.
Yaadein Shayari in Hindi on Tere Jane Ke baad
और कितना लिखूं तेरी याद में,
कुछ दम नहीं मेरी फ़रियाद में,
मेरी रूह भी मुझसे ले गयी ,
मैं, मैं ना रहा तेरे बाद में..
Hindi Love Shayari on Tumhare Liye
तोड़ लेती अगर तुम गुलाब होते,
जवाब देती अगर तुम सवाल होते,
सब जानते हैं मैं कभी पीती नहीं ,
पी लेती अगर तुम शराब होते।।
Latest Heart Touching Shayari in Hindi
चाहे हज़ार शिकवे हो उनसे,
चाहे हो कई दिनों की बेरुखी ,
बस उनकी एक झलक और छोटी सी हंसी,
फिर बस भुला देते है हम वो सब ख़ुशी ख़ुशी।।
Sad Shayari in Hindi on Aitbaar Karke Rona
कभी खुशियों की चाह में रुलाती है ,
कभी दुखों की पनाह में रुलाती है ,
अजीब सिलसिला है ज़िन्दगी का ,
कभी इंतज़ार करके रुलाती है ,
और दिल तब टूट जाता है जब ऐतबार करके रुलाती है..