Love Shayari in Hindi on Tujhse Hume Pyar Bahut Hai धोखा ना देना कि तुझपे ऐतबार बहुत है, ये दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है, तेरी सूरत ना दिखे तो दिखाई कुछ नहीं देता, हम क्या करें कि तुझसे हमें प्यार बहुत है..
Sad Shayari in Hindiनफरतें लाख मिलीं पर मोहब्बत न मिली, ज़िन्दगी बीत गयी मगर राहत न मिली, तेरी महफ़िल में हर एक को हँसता देखा, एक मैं था जिसे हँसने की इजाज़त न मिली..
Two Line Shayari in Hindi1. किसी का कत्ल करने पर सजा-ए-मौत है लेकिन, सजा क्या हो अगर दिल कोई किसी का तोड़ दे?2. दिल जो टूटा तो कई हाथ दुआ को उठे, ऐसे माहौल में अब किसको पराया समझें।3. तेरी मोहब्बत को कभी खेल नहीं समझा , वरना खेल तो इतने खेले है मैंने कि कभी भी हारा नहीं
Zindagi Shayari in Hindi on Guru aur waqt वक़्त भी सिखाता है और गुरु भी , दोनों में फर्क सिर्फ इतना सा है , गुरु सीखा कर इम्तिहान लेता है , और वक़्त इम्तिहान लेकर सिखाता है..
Two Line Shayari in Hindi on Sulagti Ret1. गलत कहते है लोग कि संगत का असर होता है वो बरसों मेरे साथ रही फिर भी बेवफ़ा निकली यारो..2. इंतजार इजहार इबादत सब तो किया मैंने और कैसे बताऊ प्यार कि गहराई क्या हैं ..3. सुलगती रेत में पानी की अब तलाश नहीं, मगर ये कब कहा हमने के हमें प्यास नही..