Few Lines by Rahat Indori Sahab

1. सूरज, सितारे , चाँद मेरे साथ में रहे ,
जब तक तुम्हारा हाथ मेरे हाथ में रहे,
शाखों से टूट जाये वो पत्ते नहीं हैं हम,
आंधी से कोई कह दे की औकात में रहे..

2. ज़ुबान तो खोल, नज़र तो मिला, जवाब तो दे,
मैं कितनी बार लुटा हूँ मुझे हिसाब तो दे,
तेरे बदन की लिखावट में हैं उतार चढ़ाव,
मैं तुझको कैसे पढूंगा मुझे हिसाब तो दे..

Bewafa Shayari in Hindi on teri bewafai, meri ruswai

तेरी बेवफाई जहाँ से है, मेरी रुस्वाई वहां तक है,
दिल ऐ तन्हाई जहाँ तक है, मेरी आज़माइश वहां तक,
तू क्या जाने मेरी फितरत ऐ उमीदें,
मेरी इन्तेहाँ से आशिकी वहां तक है, तेरी ज़िन्दगी जहाँ तक है..

Zindagi Shayari in Hindi on Zindagi ek Rangmanch

यह ज़िन्दगी का रंगमंच है दोस्तों,
यहाँ सबको नाटक करना पड़ता है,
हसने की इच्छा न हो, तब भी हसना पड़ता है,
कोई जब पूछे कैसे हो? मज़े में हूँ कहना पड़ता है..