1. सूरज, सितारे , चाँद मेरे साथ में रहे ,
जब तक तुम्हारा हाथ मेरे हाथ में रहे,
शाखों से टूट जाये वो पत्ते नहीं हैं हम,
आंधी से कोई कह दे की औकात में रहे..
2. ज़ुबान तो खोल, नज़र तो मिला, जवाब तो दे,
मैं कितनी बार लुटा हूँ मुझे हिसाब तो दे,
तेरे बदन की लिखावट में हैं उतार चढ़ाव,
मैं तुझको कैसे पढूंगा मुझे हिसाब तो दे..