1. ऐसा न हो अपना वजूद ही मिटा लो..
इश्क़ का चिराग़ जलाते जलाते उँगलियाँ जलालो..
2. अपना आशियाना अपने हाथों से जला दिया होगा..
इंतना आसान नहीं था मुझे भूलाना उसने खुद को ही गवा दिया होगा..
3. दिल में लगी रहती है तेरी यादों की महफ़िल..
मैं अकेला जरूर हूँ मगर तनहा नहीं हूँ..
Niceeeee