Two Line Shayari in Hindi on Zindagi Ka Tazurba

1. बजाए सीने के आँखों मे दिल धड़कता है,
ये इंतज़ार के लम्हे भी बड़े अजीब होते है..

2. मंजिल पर पहुंचकर लिखूंगा मैं इन रास्तों की मुश्किलों का जिक्र,
अभी तो बस आगे बढ़ने से ही फुरसत नही..

3. मुझे जिंदगी का तजूर्बा तो नहीं पर इतना मालूम है,
छोटा इंसान बडे मौके पर काम आ सकता है..

Two Line Shayari in Hindi on Dhadakta Dil

1. तुम्हारी आवाज़ सुन लूँ तो मिल जाता है सुकून दिल को ,
के ग़मों का इलाज भी कितना सुरीला है ..

2. उसकी हसरत को मेरे दिल में लिखने वाले ,
काश उसको भी मेरी किस्मत में लिखा होता..

3. बजाए सीने के आँखों मे दिल धड़कता है ,
ये इंतज़ार के लम्हे भी बड़े अजीब होते है ..

Two Line Shayari in Hindi on Yeh Mast Shayari

1. उस वक़्त भी अक्सर तुझे हम ढूंढने निकले ,
जिस धुप मे मज़दूर भी छत पे नहीं जाते ..

2. सब कुछ तो है क्या ढूंढती रहती हैं निगाहें ,
क्या बात है मैं वक़्त पे घर क्यों नहीं जाता ..

3. हमारी शायरी पढ़ कर बस इतना सा बोले वो ,
कलम छीन लो इनसे .. ये लफ्ज़ दिल चीर देते है ..

Two Line Shayari in Hindi on Teri Zarurat

1. तुझे ही फुरसत ना थी किसी अफ़साने को पढ़ने की,
मैं तो बिकता रहा तेरे शहर में किताबों की तरह..

2. घर के बहार ढूंढता रहता हुँ दुनिया,
घर के अंदर दुनियादारी रहती है..

3. कोई ज़रुरत नहीं किसी को याद आऊं मैँ,
कोई मुझे याद आ रहा है यही बहुत है..

Best Two Line Shayari in Hindi

1. फिरते रहते हो तुम ज़माने की तलाश मे,
बस हमारे लिए ही तुमको वक़्त नहीं मिलता ..

2. निकले थे इस आस पे किसी को बना लेंगे अपना ,
एक ख्वाहिश ने उम्र भर का मुसाफिर बना दिया..

3. रूलाया ना कर हर बात पर ए जिन्दगी,
जरूरी नही सबकी किस्मत मे कोई चुप कराने वाला हो..