1. मोहब्बत ज़िंदगी बदल देती है,
मिल जाए तो भी ना मिले तो भी..
2. जो दिल से सच्चे होते है ना,
कसम से मकान उनके ही गिरते है..
3. तू याद रख, या ना रख,
तू याद है, ये याद रख..
दो पंक्तियों में हिंदी शायरी. Latest and Short and Trending Two Line Shayari which will help You to bring out your emotions at your best.
1. मोहब्बत ज़िंदगी बदल देती है,
मिल जाए तो भी ना मिले तो भी..
2. जो दिल से सच्चे होते है ना,
कसम से मकान उनके ही गिरते है..
3. तू याद रख, या ना रख,
तू याद है, ये याद रख..
1. ना जाने क्यों तुझे देखने के बाद भी,
तुझे ही देखने की चाहत रहती है..
2. इतना भी ना चाहो किसी को ,वो चला जाये,
और ज़िन्दगी बेरंग , बोझिल, और गुमनाम हो जाए..
3. उसकी हसरत है मुझे बर्बाद होते देखे,
और मेरी तमन्ना है की में आबाद हो जाऊ..
पथ्थर समझ के हमें मत ठुकराओ ,
कल हम मंदिर में भी हो सकते हैं ।
तुम नफरतों के धरने,क़यामत तक ज़ारी रखो।
मैं मोहब्बत से इस्तीफ़ा,मरते दम तक नहीं दूंगी।
अजीब रंगों में गुज़री है मेरी ज़िन्दगी,
दिलों पे राज किया पर मुहब्बत को तरस गए..