Two Line Shayari in Hindi on Tu Yaad Rahega

1. मोहब्बत ज़िंदगी बदल देती है,
मिल जाए तो भी ना मिले तो भी..

2. जो दिल से सच्चे होते है ना,
कसम से मकान उनके ही गिरते है..

3. तू याद रख, या ना रख,
तू याद है, ये याद रख..

Two Line Shayari in Hindi

1. ना जाने क्यों तुझे देखने के बाद भी,
तुझे ही देखने की चाहत रहती है..

2. इतना भी ना चाहो किसी को ,वो चला जाये,
और ज़िन्दगी बेरंग , बोझिल, और गुमनाम हो जाए..

3. उसकी हसरत है मुझे बर्बाद होते देखे,
और मेरी तमन्ना है की में आबाद हो जाऊ..