1. बजाए सीने के आँखों मे दिल धड़कता है,
ये इंतज़ार के लम्हे भी बड़े अजीब होते है..
2. मंजिल पर पहुंचकर लिखूंगा मैं इन रास्तों की मुश्किलों का जिक्र,
अभी तो बस आगे बढ़ने से ही फुरसत नही..
3. मुझे जिंदगी का तजूर्बा तो नहीं पर इतना मालूम है,
छोटा इंसान बडे मौके पर काम आ सकता है..
Sab kuch to mang Liya he tugh ko mang kar
Uthte nahi he heath mere is duwa ke baad