Two Line Shayari in hindon Teri Yaadein

1. मैं मुसाफ़िर हूँ ख़तायें भी हुई होंगी मुझसे,
तुम तराज़ू में मग़र मेरे पाँव के छाले रखना..

2. यू पलटा मेरी किस्मत का सितारा,
उसने भी छोड़ दिया और अपनों ने भी..

3. इतना संभाल के तो लोग हीरे जवाहरात भी नहीं रखते,
जितनी की हमने तेरी यादें संभाल के रखी है..

Two Line Shayari in Hindi on Bhaw Bhaw Wale Kutte

1. अचानक चलते चलते पीछे मुडके देखा तो ,
कुछ यादें मुस्करा रही थी और कुछ रिश्ते दम तोड़ रहे थे..

2. मेरी महफूज़ नींद के लिए कोई सारी रात बर्फ के शिखर पर खड़ा था,
भौं भौं करके नींद उड़ाने वाला कुत्ते दुश्मनों के हक़ में बोल रहे थे..

Two Line Shayari in Hindi on Alfaz Mere

1. शिकायत तो नही लेकिन इतना जरुर पूछना चाहता हूँ जमाने से,
आखिर वो क्या करे जो जमाने के ही जुल्म से मजबूर हो जाये ..

2. लिखती हूँ सिर्फ़ खुद को बहलाने को,जानती हूँ ,
उनके पास मेरे अल्फाज़ पढ़ने की फुर्सत नहीं।

3. खामोश रहने दो लफ़्ज़ों को, आँखों को बयाँ करने दो हकीकत,
अश्क जब निकलेंगे झील के, मुक़द्दर से जल जायेंगे अफसाने..

Two Line Shayari on Rishte Mein Nikhar

1. वो जिसकी याद मे हमने खर्च दी जिन्दगी अपनी,
वो शख्श आज मुझको गरीब कह के चला गया..

2. मोहब्बत खुद बताती हैं कहां किसका ठिकाना है,
किसे ऑखों में रखना है,किसे दिल मे बसाना है..

3. किसी रिश्ते में निखार, सिर्फ अच्छे समय में हाथ मिलाने से नहीं आता,
बल्कि नाज़ुक समय में हाथ थामने से आता है..

Two Line Shayari in Hindi on Dard Ki Sajhedari

1. जबरदस्ती मत मांगना साथ कभी ज़िन्दगी में किसी का,
कोई ख़ुशी से खुद चलकर आये उसकी ख़ुशी ही कुछ और होती है..

2. दिल की ख़ामोशी पर मत जाओ,
राख के नीचे आग दबी होती है..

3. करनी है तो दर्द की साझेदारी कर ले,
मेरी खुशियों के तो दावेदार बहुत हैँ..