Two Line Shayari in Hindi on Ishq Jism Se

1. ऐ समन्दर मैं तुझसे वाकिफ हूं मगर इतना बताता हूं,
वो आंखें तुझसे ज्यादा गहरी हैं जिनका मैं आशिक हूं..

2. तारीफ़ अपने आप की, करना फ़िज़ूल है,
ख़ुशबू तो ख़ुद ही बता देती है, कौन सा फ़ूल है..

3. इश्क़ जिस्म से नही रूह से किया जाता है,
जिस्म तो एक लिबास है, ये हर जनम बदल जाता है..

Two Line Shayari in Hindi on Tumhara Khwab

1. जितना हीं मेरा मिज़ाज है सादा,
उतने हीं मुझे उलझे हुए लोग मिले..

2. ख्वाब सा था साथ तुम्हारा,
ख्वाब बन के रह गया..

3. रोज़ रोज़ गिर कर मुकम्मल खड़ा हूँ,
ज़िन्दगी देख में तुझसे कितना बड़ा हूँ..

Two Line Shayari in Hindi on Ishq Kya Hai

1. जिसे पा नही सकते..
उसे सोचकर ही खुश होना ‘इश्क’ हैं..

2. कभी सोचता हूँ की सारे हिसाब चुकता कर आउ,
लेकिन फिर ख्याल आता है कि आसुओ की कीमत लाख गुना अधिक होती है..

3. ये चांद की आवारगी भी यूंही नहीं है,
कोई है जो इसे दिनभर जला कर गया है..

Two Line Shayari in Hindi on Machalta Hai Dil

1. क्यों दिल मचलता है तुम्हें पाने को अब तक,
जबकि बेबसी से वो भी अनजान नहीं है!

2. भले ही लोग मुझे याद रखें कहके शायर,
पर अल्फ़ाज़ों के राज़ मेरे मालूम हैं मुझे..

3. चलो बहुत हुई दरियादिली अब कोरे कागजों पे,
जरा अँधेरी रात के बाँहों में भी कुछ वक्त गुज़ार लें..

Two Line Shayari in Hindi on Galtiyan Aur Dooriyan

1. माना की दूरियां कुछ बढ़ सी गयीं हैं,
लेकिन तेरे हिस्से का वक़्त आज भी तनहा गुजरता है ..

2. गलतियाँ हो अगर लिखने में तो गौर न करना,
तुम बस मेरे जज्बात पढ़ लेना..

3. तोहमते तो लगती रही रोज नई नई, हम पर,
मगर जो सबसे हसीन इलजाम था, वो तेरा नाम था..