1. प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाये,
बल्कि वो है जो दिल से निभाया जाये।।
2. करीब आओगे तो शायद हमे समझ लोगे,
दूरियां तो केवल फासले बढाती हैं..
3. बदल जाते हैं वो लोग वक़्त की तरह ,
जिन्हे हद्द से ज़्यादा वक़्त दिया जाये।।
4. हम तन्हाई में भी तुझसे बिछड़ जाने से डरते हैं,
तुझे पाना अभी बाकि है और खोने से डरते हैं..
5. आखिर क्यों तुम मुझे इतना दर्द देते हो,
जब भी मन में आये क्यों रुला देते हो..