एक नया दर्द मेरे दिल में जागकर चला गया ,
कल फिर वो मेरे शहर में आकर चला गया,
जिसे ढूंढते रहे हम लोगों की भीड़ में ,
मुझसे वो अपनेआप को छुपा कर चला गया..
Category: Sad Shayari in Hindi
उदास और दुखी पलों के लिए हिंदी में शायरी. Feeling Sad, Here is the great collection of Sad Shayari for your sad mood and emotions.
Sad Shayari in Hindi on Ishq Ke Anjaam Par
तबाह कर दी ज़िन्दगी मेरी उसने मोहब्बत के नाम पर,
बेवफाई ही मिली नसीब में हमे वफ़ा के नाम पर ,
ज़ख्म ऐसे गहरे दिए उसने दवा के नाम पर,
की खुदा भी रो पड़ा मेरे इश्क़ के अंजाम पर..
Sad Shayari in Hindi on Ab Chale Aa
संभाले नहीं संभलता है दिल,
मोहब्बत की तपिश से न जला,
इश्क तलबगार है तेरा चला आ,
अब ज़माने का बहाना न बना।
Sad shayari in Hindi on Dil mein nahi dekha
कश्ती के मुसाफिर ने समंदर नहीं देखा,
आँखों को देखा पर दिल में उतर कर नहीं देखा,
पत्थर समझते हैं मेरे चाहने वाले मुझे,
हम तो मोम है किसी ने छूकर नहीं देखा।।
Best Sad Shayari in Hindi on Facebook
ना जाने क्यूँ खुद को अकेला सा पाया है,
हर एक रिश्ते में खुद को गँवाया है,
शायद कोई तो कमी है मेरे वजूद में,
तभी हर किसी ने हमें यूँ ही ठुकराया है..