Sad Shayari in Hindi on Naya Dard Dil Mein


एक नया दर्द मेरे दिल में जागकर चला गया ,
कल फिर वो मेरे शहर में आकर चला गया,
जिसे ढूंढते रहे हम लोगों की भीड़ में ,
मुझसे वो अपनेआप को छुपा कर चला गया..

Sad Shayari in Hindi on Ishq Ke Anjaam Par

तबाह कर दी ज़िन्दगी मेरी उसने मोहब्बत के नाम पर,
बेवफाई ही मिली नसीब में हमे वफ़ा के नाम पर ,
ज़ख्म ऐसे गहरे दिए उसने दवा के नाम पर,
की खुदा भी रो पड़ा मेरे इश्क़ के अंजाम पर..

Sad shayari in Hindi on Dil mein nahi dekha

कश्ती के मुसाफिर ने समंदर नहीं देखा,
आँखों को देखा पर दिल में उतर कर नहीं देखा,
पत्थर समझते हैं मेरे चाहने वाले मुझे,
हम तो मोम है किसी ने छूकर नहीं देखा।।

Best Sad Shayari in Hindi on Facebook

ना जाने क्यूँ खुद को अकेला सा पाया है,
हर एक रिश्ते में खुद को गँवाया है,
शायद कोई तो कमी है मेरे वजूद में,
तभी हर किसी ने हमें यूँ ही ठुकराया है..