अच्छी सूरत पे गजब टूट के आना दिल का,
याद आता है हमें हाय… ज़माना दिल का,
इन हसीनों का लड़कपन ही रहे या अल्लाह,
होश आता है तो याद आता है सताना दिल का..
Category: Romantic Shayari in Hindi
हिंदी में प्यार भरी रोमांटिक शायरी. Latest and best Romantic Shayari in Hindi can be seen here. These Romantic Shayaris will touch Your Heart to the core.
Romantic Shayari in Hindi on Milenge Tumhari Parchhai Mein
याद करते है तुम्हे तनहाई में,
दिल डूबा है गमो की गहराई में,
हमें मत ढूंढना दुनिया की भीड़ में,
हम मिलेंगे तुम्हे तुम्हारी परछाई में..
Romantic Shayari in Hindi on Aakhon Ki Gehrai
आँखों की गहराई को समझ नही सकते,
होंटो से कुछ कह नही सकते,
कैसे बया करे हम आपको यह दिल का हाल की,
तुम्ही हो जिसके बगैर हम रह नही सकते!
Romantic Shayari in Hindi on Barsaat Bhi Baadal Bhi
बरसात भी नहीं है बादल गरज रहे हैं,
सुलझी हुई लटे हैं और हम उलझ रहे हैं,
मदमस्त एक भँवरा क्या चाहता कली से,
तुम भी समझ रहे हो हम भी समझ रहे हैं..
Romantic Shayari in Hindi on Haal Apne Dil Ka
हाल अपने दिल का, मैं तुम्हें सुना नहीं पाती हूँ..
जो सोचती रहती हूँ हरपल, होंठो तक ला नहीं पाती हूँ..
बेशक बहुत मोहब्बत है, तुम्हारे लिए मेरे इस दिल में..
पर पता नहीं क्यों तुमको, फिर भी मैं बता नहीं पाती हूँ..