Romantic Shayari in Hindi on Satana Dil Ka

अच्छी सूरत पे गजब टूट के आना दिल का,
याद आता है हमें हाय… ज़माना दिल का,
इन हसीनों का लड़कपन ही रहे या अल्लाह,
होश आता है तो याद आता है सताना दिल का..

Romantic Shayari in Hindi on Haal Apne Dil Ka

हाल अपने दिल का, मैं तुम्हें सुना नहीं पाती हूँ..
जो सोचती रहती हूँ हरपल, होंठो तक ला नहीं पाती हूँ..
बेशक बहुत मोहब्बत है, तुम्हारे लिए मेरे इस दिल में..
पर पता नहीं क्यों तुमको, फिर भी मैं बता नहीं पाती हूँ..