Romantic Shayari in Hindi on Khushiyon Mein

तेरे पास आने से दिल तेज धरकता हैं,
मोहब्बत की फिजाओ का आगाज लगता हैं,
गीराता हैं वो मुझे अपने समन्दर की लेहरो में,
फिर दिखाता हैं सपने मुझे खुशियों के खरोंदे..

Romantic Shayari in Hindi on Har Subah Tujhko Dekhna Chahun

हर सुबह तुझको देखना चाहु मैं,
तुझसे लीपत हर गमं भूलना चाहु मैं,
खोकर तेरी आँखाें में खुदको खोना चाहु मैं,
और सारी उमर यूही तेरे साथ चलना चाहु मैं..