तेरे पास आने से दिल तेज धरकता हैं,
मोहब्बत की फिजाओ का आगाज लगता हैं,
गीराता हैं वो मुझे अपने समन्दर की लेहरो में,
फिर दिखाता हैं सपने मुझे खुशियों के खरोंदे..
Category: Romantic Shayari in Hindi
हिंदी में प्यार भरी रोमांटिक शायरी. Latest and best Romantic Shayari in Hindi can be seen here. These Romantic Shayaris will touch Your Heart to the core.
Hindi Romantic Shayari on Kainat Ruk Jayegi
आप को देख कर यह निगाह रुक जाएगी ,
खामोशी अब हर बात कह जाएगी ,
पढ़ लो इन आँखों में अपनी मोहब्बत ,
कसम से सारी कायनात इसे सुनने को थम जाएगी ..
Romantic Shayari in Hindi on Har Subah Tujhko Dekhna Chahun
हर सुबह तुझको देखना चाहु मैं,
तुझसे लीपत हर गमं भूलना चाहु मैं,
खोकर तेरी आँखाें में खुदको खोना चाहु मैं,
और सारी उमर यूही तेरे साथ चलना चाहु मैं..
Romantic Shayari in Hindi on Tera Chehra Jab Nazar Aaye
हर एहसास तुमसे होकर गुजरता हैं,
तेरे दिल की गलियो में प्यार उमरता हैं,
होती हैं बाते जब तुझसे मेरी,
तो रातों को सपनो में तेरा चहेरा निखरता हैं..
Romantic shayari in Hindi on Meri Jaan Ho Tum
आँखों की चमक पलकों की शान हो तुम,
चेहरे की हँसी लबों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरज़ू में,
फिर कैसे ना कहूँ कि मेरी जान हो तुम..