दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था..
Category: Romantic Shayari in Hindi
हिंदी में प्यार भरी रोमांटिक शायरी. Latest and best Romantic Shayari in Hindi can be seen here. These Romantic Shayaris will touch Your Heart to the core.
Romantic Shayari in Hindi on Mohabbat Mangte Hain
रब से आपकी खुशीयां मांगते है,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते है,
सोचते है आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है..
Romantic Shayari in Hindi on Mohabbat Karti Hun
रख लू नज़र में चेहरा तेरा,
दिन रात इस पे मैं मरती रहू,
जब तक ये साँसे चलती रहे,
मैं तुझसे मोहब्बत करती रहू..
Romantic Shayari in Hindi on Aap Hume Kitna Chahenge
चुपके से धड़कन में उतर जायेंगे,
राहें उल्फत में हद से गुजर जायेंगे,
आप जो हमें इतना चाहेंगे,
हम तो आपकी साँसों में पिघल जायेंगे..
Romantic Shayari in Hindi o Aapki Nigaahon Ka kasoor
सुबह का नजारा भी क्या खूब है,
फिर क्यों मुझसे दूर मेरा महबूब है,
हमें आती है पल पल आपकी याद,
ये आपकी निगाहों का कुसूर है..