शिकवे भी हजारों हैं, शिकायतें भी बहुत हैं,
इस दिल को मगर उनसे मुहाब्बत भी बहुत है,
ये भी है तम्मना की उनको दिल से भुला दें,
इस दिल को मगर उनकी जरुरत भी बहुत है..
Category: Romantic Shayari in Hindi
हिंदी में प्यार भरी रोमांटिक शायरी. Latest and best Romantic Shayari in Hindi can be seen here. These Romantic Shayaris will touch Your Heart to the core.
Funny Romantic Shayari on Pathar ko Taj Mahal
अगर तुम न होते तो ग़ज़ल कौन कहता!
तुम्हारे चहरे को कमल कौन कहता!
यह तो करिश्मा है मोहब्बत का!
वरना पत्थर को ताज महल कौन कहता!
Romantic Shayari in Hindi
कल रात को सपने में तुमसे मुलाकात हुई थी
कुदरत के नजारों के बीच बहुत सारी बात हुई थी
हमने रावी के किनारे पे खूब ठहाके मारे थे
भीग गए थे अंदर तक प्यार की इतनी बरसात हुई थी
Romantic Shayari in Hindi Dil ki Kitaab
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था.
Romantic Shayari on Zindagi Unki Hai
वादे उनके और यादें उनकी हैं
दिन हैं उनके और रातें उनकी हैं
इंतजार उनका मुलाकात उनकी है
खुशियां उनसे और सांसे उनकी हैं..