दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था.
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था.
amazing shayari … it is too nice
प्यार में पागल होकर इक लड़की को दिल दे आया
उसकी मुस्कराहट इतनी की दिल भर आया
पिताजी को जब इस बात का पता चला
तो अपना चप्पल खोला और घर से भगाया