अगर मै हद से गुज़र जाऊ तो मुझे माफ़ करना,
तेरे दिल में उत्तर जाऊ तो मुझे माफ़ करना,
रात में तुझे देख के तेरे दीदार के खातिर,
पल भर जो ठहर जाऊ तो मुझे माफ़ करना..
Category: Romantic Shayari in Hindi
हिंदी में प्यार भरी रोमांटिक शायरी. Latest and best Romantic Shayari in Hindi can be seen here. These Romantic Shayaris will touch Your Heart to the core.
Romantic Shayari – Meri Jaan Ho Tum
मेरी यादो मे तुम हो, या मुझ मे ही तुम हो,
मेरे खयालो मे तुम हो, या मेरा खयाल ही तुम हो,
दिल मेरा धडक के पूछे, बार बार एक ही बात,
मेरी जान मे तुम हो, या मेरी जान ही तुम हो…!!!!
Romantic Shayari in Hindi on Unki Muskurahat
सैकड़ों शिकायतें रट रखी थी,
उन्हें सुनाने को किताबों की तरह
वो मुस्कुरा के ऐसे मिले
कि एक भी याद नहीं आई
Romantic Shayari in Hindi on Ishq Chhupta Nahi
ये लब चाहे खामोश रहें
आँखों से पता चल जाता है
कोई लाख छुपा ले इश्क मगर
दुनिया को पता चल जाता है
Romantic Shayari in Hindi Tumhara Intezaar
हर दिन, रात होने का इंतज़ार करता हूँ,
हर रात तेरे साथ होने का इंतज़ार करता हूँ।