हर शाम किसी के लिए सुहानी नही होती,
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नही होती,
कुछ तो असर होता है दो आत्मा के मेल का,
वरना गोरी राधा, सावले कान्हा की दीवानी न होती..
Category: Romantic Shayari in Hindi
हिंदी में प्यार भरी रोमांटिक शायरी. Latest and best Romantic Shayari in Hindi can be seen here. These Romantic Shayaris will touch Your Heart to the core.
Romantic Shayari in Hindi on Aakhon Aakhon Mein
शायरी पढ़ते पढ़ते खुद लिखना सीख गये,
जीते जीते किसी और के लिए जीना सीख गए,
आँखों आँखों में भी बातें होती है,
आज कल उन बातों को भी पढ़ना सीख गए..
Romantic Shayari in Hindi Aankhon mein bus jayenge
वो मिसाल हम इश्क़ मे बनाएँगें;
की आँखे जब तुम बंद करोगें तो बस हम आएँगें;
इतना प्यार हम भर देंगे आपके दिल मे की;
बस सब से पहले हम ही याद आएँगें..
Romantic Shayari in Hindi on Khoobsurati ki Misaal
इतनी खूबसूरती कभी नही देखी,
बनाने वाला भी बना के हैरान होगा आपको,
खूबसूरती की जिंदा मिसाल हो तुम,
खुदा भी देखकर हैरान होगा आपको
Romantic Shayari on Dil ke Pass
जो जितना दूर होता है नज़रो से,
उतना ही वो दिल के पास होता है,
मुस्किल से भी जिसकी एक ज़लक देखने को ना मिले,
वही ज़िंदगी मे सबसे ख़ास होता है