इश्क़ एक मज़हब है तो वफ़ा उसकी सच्चाई है,
ज़िन्दगी है दर्द है तो दोस्ती उसकी दुआ है ,
प्यार एक दरिया है तो यार उसका साहिल है,
ज़िंदहि एक फूल है तो मोहब्बत उसकी खुशबू है..
Category: Hindi Shayari
हिंदी शायरी. प्यार और दोस्ती के लिए शायरी, हिंदी में.
Zindagi Shayari in Hindi on Raaste Awaaz Dete Hain
आखों में पानी रखो , होठों पर चिंगारी रखो,
ज़िंदा रहना है तो तरकीबें बहुत सारी रखो ,
राह के पत्थर से बढ़कर कुछ नहीं है मंज़िलें ,
रास्ते आवाज़ देते हैं , सफर जारी रखो..
Two Line Shayari in Hindi on Akelapan
1. मरने से पहले एक बार खुलकर जी लेना,
इसे ही कहते हैं ज़िन्दगी से इश्क़ कर लेना..
2. किनारा न मिले तो कोई बात नहीं ,
दूसरों को डुबोकर मुझे तैरना नहीं है..
3. मुस्कुराते तो हम उन लोगों के लिए हैं ,
जिनको हमारी खुशियां भी चाभती हैं..
Love Shayari on Masoom Ishq
सैर जन्नत की करा देते है यह इश्क़,
दीवाना सबको बना देता है यह इश्क़,
दिल के मरीज़ हो तो करलो यह कम्बख्त इश्क़,
दिल को धड़कना सीखा देता है यह मासूम इश्क़।।
Bewafa Shayari in Hindi on Dil Tootne Ki Awaaz
जब मौसम बदले हर बार तो आंधी नहीं आया करती ,
हर किसी के प्यार की काली यूँ नहीं मुरझाया करती,
यह दिल तोड़ने वाली इतना तो जानती होगी ,
की दिल टूटने की कभी आवाज़ नहीं आया करती।।